'मैं झुकेगा नहीं', पुष्पा के डायलॉग से कोरोना के खिलाफ जागरूकता, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मीम
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कोविड-19 के प्रति उपयुक्त व्यवहार के लिए जागरूकता फैलाने को लेकर बुधवार को ट्विटर पर दक्षिण भारतीय सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा : द राइज’ पर आधारित एक रोचक मीम साझा किया।
मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर पेज पर जारी इस मीम में ‘पुष्पा : द राइज’ का मुख्य किरदार (अल्लू अर्जुन) फिल्म के एक दृश्य में मास्क पहना नजर आ रहा है।
इसमें अल्लू अर्जुन के चर्चित डायलॉग ‘पुष्पा, पुष्पा राज... मैं झुकेगा नहीं’ को बदलकर ‘डेल्टा हो या ओमिक्रॉन, मैं मास्क उतारेगा नहीं’ लिखा गया है ताकि लोग कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए प्रेरित हों।
मंत्रालय ने मीम के साथ ट्वीट किया कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की जंग जारी है। लोगों को मास्क लगाना, हाथों को सेनेटाइज करना और सामाजिक दूरी का पालन करना जारी रखते हुए पूर्ण टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए।