क्या पंजाब-हरियाणा के गेहूं से गंजे हुए बुलढाणा के लोग?
Wheat as a cause of baldness: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले कई गांवों के लोगों ने अचानक बाल झड़ने और कुछ ही दिनों में गंजापन होने की शिकायत की थी। उस समय मामले की जांच भी शुरू की गई, लेकिन कोई निष्कर्ष सामने नहीं आया था। लेकिन, अब खुलासा हुआ है कि राशन की दुकान पर मिलने वाले गेहूं की वजह से लोगों के सिर के बाल झड़ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पद्मश्री सम्मानित डॉ. हिम्मतराव बावस्कर ने अपनी रिसर्च में बताया कि पंजाब और हरियाणा से राशन की दुकान पर आए गेहूं खाने से लोगों को बाल झड़ने की शिकायत हुई है। उनके मुताबिक पंजाब और हरियाणा वाले गेहूं में सेलेनियम की मात्रा 600 गुणा ज्यादा है। इसके साथ ही इस गेहूं में जिंक की मात्रा भी कम है। इसीलिए गंजेपन के लिए इस गेहूं को जिम्मेदार माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस गेहूं को जब लोगों ने खाना बंद कर दिया तो उनके बाल फिर से आना शुरू हो गई।
क्या है पूरा मामला : महाराष्ट्र में बुलढाणा के कई गांवों में लोग बाल झड़ने की समस्या जनवरी में सामने आई थी। लोगों ने प्रशासन से इसकी शिकायत भी की थी। तब कहा गया था कि पानी में संक्रमण के कारण लोगों को यह समस्या आ रही है। उस समय स्वास्थ्य विभाग ने सर्वेक्षण भी कराया था। इसका कारण ढूंढने के लिए स्थानीय जल स्रोतों की जांच की गई थी।
सवाल यह भी : हालांकि एक सवाल यह भी सामने आ रहा है कि क्या पंजाब और हरियाणा के गेहूं क्या सिर्फ बुलढाणा जिले में ही राशन की दुकान पर बांटे गए थे? यदि नहीं तो फिर उन जिलों से इस तरह की शिकायत क्यों नहीं आई थी।