हालांकि अब ऑफिस खुलने के साथ लोग अपनी सामान्य दिनचर्या में वापस लौटने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह लड़की ऑफिस खुलने से होने वाली परेशानी का दर्द साझा कर रही है।
कोरोना वायरस संक्रमण में कमी के साथ ही देशभर के ज्यादातर ऑफिस खुलने लगे हैं। बीते एक साल में लोगों को घर से काम करने की आदत लग चुकी है। ऐसे में उनके लिए फिर से ऑफिस जाकर काम करना काफी मुश्किल साबित हो रहा है। दुनिया के इसी दर्द को बयां करते हुए हरजस सेठी नामक लड़की ने एक वीडियो बनाया था।
उन्होंने यह वीडियो यूं ही मजे में बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दिया था। लेकिन लोगों को यह काफी रिलेटेबल लगा और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो में हरजस सेठी वर्क फ्रॉम होम खत्म होने का दर्द बयां कर रही हैं।
वीडियो में हरजस सेठी ने काफी वाजिब बातें बताई हैं। उनका कहना है कि उन्हें ऑफिस खुलने से काफी परेशानी है। दरअसल इस एक साल में उन्हें पजामे में रहने की आदत लग गई थी और उन्होंने तो अपनी जींस
इस वीडियो के माध्यम से वे पूछना चाह रही हैं कि जब वर्क फ्रॉम होम से कंपनी से लेकर एंप्लॉइज तक फायदे में हैं तो ऑफिस खोलना ही क्यों है।
वीडियो के वायरल होने के बाद हरजस सेठी ने कई मीडिया हाउसेस को बताया कि उन्होंने यह वीडियो यूंही मजे के लिए बनाया था। उनका ऑफिस अभी तक खुला नहीं है। उन्हें बस एक सर्वे के लिए ऑफिस बुलाया गया था। यह सर्वे इसी पर था कि एंप्लॉइज वर्क फ्रॉम होम या ऑफिस कल्चर के बारे में क्या सोचते हैं।
उनकी कंपनी यह भी जानना चाहती है कि कितने लोग वास्तव में वापस लौटने के इच्छुक हैं। वायरल गर्ल हरजस सेठी ने कभी सोचा भी नहीं था कि वे अचानक से इतनी वायरल हो जाएंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें ऑफिस जाने से कोई परेशानी नहीं है और सच तो यही है कि एक न एक दिन सभी को वापस ऑफिस लौटना है।
The video that led to all the glory: https://t.co/RiIs2vRpIP
— Harjas Sethi (@HarjasSethi8) February 25, 2021
Thank you everyone for so much love. I am overwhelmed and short of words :)#vellijanani #harjassethi