रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. gujrat and himachal election
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 दिसंबर 2017 (22:50 IST)

गुजरात और हिमाचल चुनाव परिणाम: कौन जीता, कौन हारा

गुजरात और हिमाचल चुनाव परिणाम: कौन जीता, कौन हारा - gujrat and himachal election
अहमदाबाद। गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को मतगणना के परिणाम आ गए हैं। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी साधारण से बहुमत पर सवार होकर छठी बार सत्ता पर काबिज होने जा रही है। उसने 182 सीटों वाली विधानसभा में 99 सीटें जीती। कांग्रेस को 77 सीटों पर विजयी मिली जबकि 3 सीटें अन्य छोटी पार्टियों के उम्मीदवार जीते। 3 सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों के खाते में गई। हिमाचल प्रदेश की 86 सीटों में से भाजपा 44 सीटों पर विजयी रही है जबकि कांग्रेस को 21 सीटें ही मिली। दोनों प्रदेशों में जीतने वाले और हारने वाले प्रमुख दिग्गज...

 
जीत :
* विजय रुपाणी (भाजपा) जीते
* भूपेन्द्रसिंह चूड़ासमा (भाजपा) जीते
* जीतू वाघाणी (भाजपा) जीते
* गणपतसिंह वेस्ताभाई वसावा (भाजपा) जीते 
* बाबू बोखारिया (भाजपा) जीते
* जिग्नेश मेवाणी (निर्दलीय) जीते 
* प्रदीपसिंह जाड़ेजा (भाजपा) जीते
* अल्पेश ठाकोर (कांग्रेस) जीते
* वीरभद्र सिंह (कांग्रेस) जीते
* नितिन पटेल (भाजपा)  जीते
* अमर सिंह वसावा (भाजपा) जीते
* छोटू वसावा (बीटीपी) जीते 
 
हार : 
* प्रेम कुमार धूमल (भाजपा) हारे
* चिमन भाई (भाजपा) हारे  
* शंकर चौधरी (भाजपा) हारे 
* सुहास तड़वी (भाजपा) हारे 
* देशुभाई तरार (भाजपा) हारे 
* जयनारायण व्यास (भाजपा) हारे 
* अर्जुन मोढ़वाडिया (कांग्रेस) हारे
* शक्तिसिंह गोहिल (कांग्रेस) हारे
* इंद्रनील राजगुरु (कांग्रेस)  हारे
* सतपाल सत्ती (भाजपा) हारे 
ये भी पढ़ें
गुजरात में भाजपा की जीत का ग्राफ 50 प्रतिशत रहा