शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. gujarat indian coast guard carries out medical evacuation of myanmar national off porbandar coast
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 जनवरी 2020 (14:11 IST)

गुजरात : तटरक्षक ने म्यांमार के बीमार आदमी को जहाज से बचाया

Gujarat
पोरबंदर। भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के पोरबंदर तट पर एक वाणिज्यिक पोत से म्यांमार के बीमार नागरिक को सुरक्षित निकाला। शनिवार को एक अधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि मुंबई समुद्री बचाव सह-समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) के एक अलर्ट के बाद शुक्रवार शाम को एमवी फॉर्च्यून विंग से म्यांमार के नागरिक मयो सान के चिकित्सा बचाव के लिए तटरक्षक जहाज भेजा गया।
 
विज्ञप्ति में कहा गया कि सूचना मिलने पर, आईसीजी जहाज सी-445 दोपहर 1 बजे चिकित्सा निकासी के लिए रवाना हुआ और 78 समुद्री मील दूर पोरबंदर तट पर शाम 6.45 बजे बचाव कार्य संपन्न किया गया।
 
तटरक्षक सन को जेट्टी पर ले आए और आधी रात के बाद उन्हें स्थिर स्थिति में और एक स्थानीय एजेंट को सौंप दिया गया। बाद में उन्हें राजकोट भेज दिया गया। (Photo courtesy: Twitter)
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पर 2 अवैध इमारतों को विस्फोट से उड़ाया, देखें वीडियो