• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. गुजराती फिल्म 'हेल्लारो' को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 दिसंबर 2019 (00:49 IST)

गुजराती फिल्म 'हेल्लारो' को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

National Film Awards | गुजराती फिल्म 'हेल्लारो' को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए चयनित गुजराती फिल्म 'हेल्लारो' को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया। स्वस्थ मनोरंजन के लिए हिंदी फिल्म ‘बधाई हो’ को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म और सामाजिक विषयों पर सर्वश्रेष्‍ठ फिल्म के लिए हिन्दी फिल्म ‘पैडमैन’ को पुरस्कृत किया।

नायडू और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने स्वस्थ मनोरंजन के लिए हिंदी फिल्म ‘बधाई हो’ को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म और सामाजिक विषयों पर सर्वश्रेष्‍ठ फिल्म के लिए हिन्दी फिल्म ‘पैडमैन’ को पुरस्कृत किया। इस फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार ने उपराष्ट्रपति से पुरस्कार ग्रहण किया।

उल्लेखनीय है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा हर साल दिए जाने वाले राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार 3 वर्गों (फ़ीचर फ़िल्म, ग़ैर फ़ीचर फ़िल्म और सर्वश्रेष्ठ सिनेमा लेखन) में विभिन्न श्रेणियों में दिए जाते हैं। पुरस्कारों की घोषणा इस साल अगस्त में की गई थी। इस अवसर पर फीचर फिल्‍म श्रेणी पुरस्कारों की चयन समिति के अध्यक्ष राहुल रवैल, गैर फीचर फिल्‍म श्रेणी के पुरस्कारों की चयन समिति के अध्यक्ष एएस कनाल और सिनेमा समीक्षा और लेखन श्रेणी के पुरस्कारों की चयन समिति के अध्यक्ष उत्‍पल बोरपुजारी भी मौजूद थे।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में कन्‍नड़ फिल्‍म ‘ऑनडाला इराडाला’ को राष्‍ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म का ‘नरगिस दत्‍त पुरस्‍कार’ और मराठी फिल्‍म ‘नाल’ को किसी निर्देशक की पहली सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म श्रेणी में इंदिरा गांधी फिल्म पुरस्‍कार दिया गया। पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश देने वाली फिल्मों की श्रेणी में आदिनाथ कोठारे द्वारा निर्मित फिल्म ‘पानी’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म स्वर्ण कमल और अंग्रेजी फिल्म ‘द वर्ल्डज मोस्ट फेमस टाइगर’ को रजत कमल पुरस्कार मिला।

इनके अलावा सिने कलाकार आयुष्‍मान खुराना ने हिंदी फिल्म ‘अंधाधुन’ तथा विक्की कौशल ने ‘उरी : द सर्जिकल स्‍ट्राइक’ फिल्‍मों के लिए संयुक्‍त रूप से सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्‍कार ग्रहण किया।

कीर्ति सुरेश को तेलुगू फिल्‍म ‘महानटी’ में बेजोड़ अभिनय के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार दिया गया और फिल्म निर्देशक आदित्‍य धर को ‘उरी : द सर्जिकल स्‍ट्राइक’ फिल्‍म के लिए सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशक का पुरस्‍कार दिया गया।

फीचर फिल्म वर्ग में सर्वश्रेष्ठ सहअभिनेता का सम्मान ‘चुंबक’ फिल्म में किरदार निभाने वाले स्वानंद किरकिरे को और ‘बधाई हो’ फिल्म की अदाकारा सुरेखा सीकरी को सर्वश्रेष्ठ सहअभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।

बाल कलाकार वर्ग में 4 बाल कलाकारों- मास्टर पीवी रोहिथ (कन्नड़ फिल्म ओन्दल्ला इरेदल्ला), समीप सिंह रानाउत (पंजाबी फिल्म हरिजीता), ताल्हा अरशद रेशी (उर्दू फिल्म हामिद) और श्रीनिवास पोकाले (मराठी फिल्म नाल) ने सर्वश्रेष्ठ अभिनय का पुरस्कार प्राप्त किया। विभिन्न भारतीय भाषाओं की सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में हिंदी की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘अंधाधुन’, उर्दू की ‘हामिद’ और पंजाबी की ‘हरजीता’ सहित अन्य भाषाओं की श्रेष्ठ फिल्मों को पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में संगीत निर्देशन, पटकथा, वेशभूषा, संपादन और क्षेत्रीय भाषाओं सहित अन्य श्रेणियों में उल्लेखनीय काम के लिए फिल्म जगत के विभिन्न लोगों को पुरस्कृत किया गया। इनमें फिल्म समीक्षक ब्लैज जॉनी और अनंत विजय को सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक के लिए स्वर्ण कमल पुरस्कार दिया गया।

इनके अलावा मराठी फिल्म ‘ज्योति’ को सर्वश्रेष्ठ ध्वनि आलेख, हिंदी फिल्म ‘सन राइज’ को सर्वश्रष्ठ ऑन लोकेशन सांउड पुरस्कार और हिंदी फिल्म ‘चलो जीते हैं’ को पारिवारिक मूल्यों की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया। नायडू ने मराठी फिल्म ‘खरवास’ को सर्वश्रेष्ठ लघु कल्पित फिल्म और हिंदी फिल्म ‘अमोली’ को सर्वश्रेष्ठ खोजपरक फिल्म का पुरस्कार दिया।

कन्नड़ फिल्म ‘सरला विरला’ को सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक फिल्म और हिंदी पंजाबी फिल्म ‘ताला दे कुंजी’ को सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का रजत कमल पुरस्कार दिया गया। इस दौरान फीचर फिल्म वर्ग में सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का पुरस्कार हिंदी फिल्म ‘पद्मावत’ में बेजोड़ गायन के लिए अरिजीत सिंह और कन्नड़ फिल्म ‘नाथिचरामी’ की पार्श्व गायिका बिंधु मालिनी नारायणस्वामी को दिया गया।

इस अवसर पर दिग्गज फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली, अभिनेता अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना के अलावा गायक एवं सांसद हंसराज हंस सहित फिल्म जगत के तमाम लोग मौजूद थे।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा सलमान की फिल्म दबंग 3 का चौथा दिन?