• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. GST : Sale of these ambulence stops
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 13 अगस्त 2017 (11:03 IST)

जीएसटी में नहीं मिली छूट, बंद हुई इस एम्बुलेंस की बिक्री

जीएसटी में नहीं मिली छूट, बंद हुई इस एम्बुलेंस की बिक्री - GST : Sale of these ambulence stops
नई दिल्ली। जीएसटी से जुड़ी यह खबर आपको परेशान कर सकती है। जीएसटी में छूट नहीं मिलने से एम्बुलेंस के लिए 10 से 13 सीट वाले वाहनों की बिक्री लगभग बंद हो गई है।
 
वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने बताया कि जीएसटी में छूट वाली सूची में शामिल नहीं होने से इन वाहनों पर 28 प्रतिशत कर लग रहा है, भले ही इनकी खरीद एम्बुलेंस के लिए ही क्यों न की जा रही हो। पहले एम्बुलेंस के लिए खरीदे जाने पर इन वाहनों को कर से छूट मिली हुई थी। ये वाहन आधिकारिक कोडिंग में कोड 8702 में आते हैं।
 
माथुर ने बताया कि चालक समेत नौ तक सीटों वाले वाहनों की, जिनका कोड 8703 है, एम्बुलेंस के लिए खरीद करने पर कोई कर नहीं है। ये जीएसटी की छूट वाली सूची में शामिल हैं। लेकिन, 8702 को इस सूची में शामिल नहीं किए जाने से इन पर भी उच्चतम स्लैब के आधार पर 28 फीसदी कर लग रहा है। इससे एक ओर विनिर्माताओं ने बिक्री बंद कर रखी है और दूसरी ओर क्रेता भी खरीददारी नहीं कर रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि सरकार ने माना था कि ऐसा भूलवश हो गया है और कहा था कि 8702 को भी छूट वाली सूची में शामिल किया जायेगा। लेकिन, उसने अब तक ऐसा नहीं किया है जिससे बिक्री प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि अगस्त के पहले सप्ताह में हुई जीएसटी परिषद् की बैठक में भी इस पर कोई फैसला नहीं किया गया जबकि एम्बुलेंस जैसे जीवन रक्षक वाहन को प्राथमिकता मिलनी चाहिए थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
युद्ध की आशंका से बढ़े चांदी के दाम, सोना भी हुआ महंगा