सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ground report : Hyderabad Police encounter
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019 (12:27 IST)

ग्राउंड रिपोर्ट: हैदराबाद पुलिस ने वहीं मारा जहां हैवानों ने किया था गैंगरेप...

ग्राउंड रिपोर्ट: हैदराबाद पुलिस ने वहीं मारा जहां हैवानों ने किया था गैंगरेप... - Ground report : Hyderabad Police encounter
हैदराबाद से वेबदुनिया प्रतिनिधि ने बताया कि एनकाउंटर हैदराबाद से 50 किलोमीटर दूर महबूब नगर ज़िले के चटनपल्ली गांव में हुआ। ये वही जगह है जहां 28 नवंबर को एक टोल प्लाज़ा के पास 26 साल की एक डॉक्टर का जला हुआ शव बरामद हुआ था। जांच में पता चला कि महिला के साथ गैंगरेप हुआ था और बाद में हत्या करने के बाद जला दिया था।
 
तेलंगाना पुलिस के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) जितेंद्र के अनुसार शुक्रवार तड़के 3 से 6 बजे के बीच चारों अभियुक्तों की एक मुठभेड़ में मौत हो गई। इन्हें बुधवार को पुलिस हिरासत में सौंपा गया था। 
बताया जा रहा है कि शानबाग से पुलिस गुरूवार रात को चारों अभियुक्तों को उस जगह ले गई जहाँ महिला डॉक्टर का जला हुआ शव बरामद किया गया था। वहां घटना का दृश्य रीक्रिएट करते समय अभियुक्तों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई में वो मारे गए।
 
इस समय घटनास्थल पर भारी भीड़ और पुलिस मौजूद है। यहां लोग पुलिस की जयकार करते हुए पुलिस अधिकारियों पर फूल बरसा रहे हैं। लोगों ने एसीपी जिंदाबाद और डीसीपी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। उल्लेखनीय है कि हैदराबाद समेत देश भर में एक बड़ा वर्ग पुलिस की इस कार्रवाई का समर्थन कर रहा है। 
ये भी पढ़ें
बोले शिवराज सिंह, नरपिशाचों को उनके पाप की सजा मिली