मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Hydreabad CASE : Encounter specialist V.C. Sajjanar behind disa rape muder encounter case
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019 (10:14 IST)

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर पहचाने जाते हैं हैदराबाद पुलिस कमिश्नर सीपी सज्जनार, वारंगल में भी कर चुके हैं एनकाउंटर

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर पहचाने जाते हैं हैदराबाद पुलिस कमिश्नर सीपी सज्जनार, वारंगल में भी कर चुके हैं एनकाउंटर - Hydreabad CASE : Encounter specialist  V.C. Sajjanar behind disa rape muder  encounter case
देश 
देश को झकझोर करने देने वाले हैदराबाद के दिशा गैंगरेप और मर्डर के चारों आरोपियों को पुलिस ने शादनगर के पास एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस में मामले के 4 आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट करने की कोशिश कर रही थी तभी आरोपियों ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने चारों को गोली मार दी।
 
पुलिस के मुताबिक घटना तड़के 3 से 6 बजे की है। पुलिस ने बताया है कि लोगों के गुस्से को देखते हुए उन्हें बेहद गोपनीय तरीके से घटनास्थल पर ले जाया गया था। वहां आरोपियों ने पुलिस पर पथराव किया और हथियार छीनकर भागने की कोशिश की जिसके बाद वे पुलिस एनकाउंट के शिकार बन गए।
 
इस एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर लोग हैदराबाद पुलिस को बधाई दे रहे हैं, वहीं एनकाउंटर की इस घटना के बाद साइबराबाद सीपी वीसी सज्जनार एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पहचाने जाने वाले पुलिस अफसर सीपी सज्जनार, जो दिशा मर्डर केस में पूरी जांच की अगुवाई कर रहे थे, की लोग अब सोशल पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।
 
यूजर्स हैदराबाद पुलिस की हिम्मत की तारीफ करते वीसी सज्जनार को बधाई देते हुए लिख रहे हैं कि उन्होंने बिना कथित मानवाधिकार की शोर की चिंता किए हिम्मत दिखाई और आरोपियों को उनकी किए की सजा दे दी। 
 
ट्विटर पर नवलकांत सिन्हा लिखते हैं कि बलात्कारियों का वध करने पर हैदराबाद पुलिस को बधाई। चारों अभियुक्त नर्क पहुंचे। वीसी सज्जनारजी को पता है कि आतंकियों के पितामह मानवाधिकार वाले चूड़ियां तोड़ेंगे तभी आपने हिम्मत दिखाई।
 
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार को असली में सिंघम बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग एनकाउंट को सही बताते हुए देश के अन्य राज्यों की पुलिस को इससे सीखने की बात कह रहे हैं। कई यूजर्स उत्तरप्रदेश की पुलिस को भी हैदाराबाद पुलिस से सीखने की बात कह रहे हैं। 
 
कौन हैं सीपी सज्जनार? : हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पहचाने जाते हैं। पुलिस अधिकारी वीसी सज्जनार को महिला के खिलाफ अपराध करने वालों से सख्ती से निपटने के रूप में पहचाना जाता है। तेलगाना के वारंगल में 2008 के जब एक कॉलेज की लड़की पर एसिड अटैक हुआ था तब उस मामले के 3 आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। उस पूरे ऑपरेशन में सीपी सज्जनार की मुख्य भूमिका थी और सीपी सज्जनार वारंगल के पुलिस मुखिया थे।
 
वारंगल केस में भी आरोपियों को ठीक इस घटना के तरह क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए ले जाया जा रहा था। इसके साथ ही हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार कई नक्सली मुठभेड़ में भी शामिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें
हैदराबाद पुलिस को मिला मायावती का समर्थन, यूपी पुलिस को दी सलाह