प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग ने किया भारत में JEE-NEET परीक्षा का विरोध
नई दिल्ली। इंजीनियरिंग और मेडिकल में प्रवेश के लिए भारत में आयोजित होने जा रही JEE और NEET परीक्षाओं का अब प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग ने भी विरोध किया है। बढ़ते कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के बीच इन परीक्षाओं का आयोजन सितंबर माह में किया जा रहा है।
ग्रेटा ने परीक्षाओं को स्थगित करने की बात करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में भारत में JEE और NEET परीक्षाओं का आयोजन पूरी तरह अनुचित है। उल्लेखनीय है कि भारत में भी इन परीक्षाओं का लगातार विरोध किया जा रहा है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी कोरोना काल में परीक्षाएं नहीं कराने की मांग केन्द्र सरकार से की है। जेईई परीक्षाएं 1 से 6 सितंबर तक आयोजित होंगी, जबकि नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होने वाली है।
ट्विटर पर ग्रेटा का विद्यार्थियों ने काफी समर्थन किया। यूनिटी ऑफ स्टूडेंट नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। निश्चित ही हमारी जीत होगी। वहीं, कुछ लोगों ने ग्रेटा का विरोध भी किया।