बोल्ट की पार्टी में शरीक होने वाले गेल का कोरोना टेस्ट नेगेटिव
जमैका। कोरोनावायरस से संक्रमित दुनिया के सबसे तेज फर्राटा धावक और 8 बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता उसेन बोल्ट के जन्मदिन की पार्टी में शरीक होने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है।
विंडीज और किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज गेल ने आईपीएल के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना होने से पहले कोरोना टेस्ट कराया जो नेगेटिव आया है। वह अब समय से अपनी टीम से जुड़ पाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोल्ट कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इससे संक्रमित होने से एक दिन पहले उन्होंने जन्मदिन की पार्टी रखी थी और रिपोर्ट के मुताबिक इस पार्टी में गेल भी शामिल हुए थे।
टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले ने इंस्टाग्राम पर अपने कोरोना टेस्ट का वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। यूएई पहुंचने पर हवाई अड्डे में उनका टेस्ट किया जाएगा और उन्हें छह दिनों तक क्वारेंटीन में रहना होगा। इस दौरान उनका तीन बार कोरोना टेस्ट होगा और तीनों टेस्ट नेगेटिव आने पर वह टीम के साथ ट्रेनिंग शुरु कर सकेंगे।