शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Data story CoronaVirus cases in Indore
Written By नृपेंद्र गुप्ता
Last Updated : मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (15:02 IST)

Data Story : इंदौर में कोरोनावायरस का कहर, 5 दिन, 1114 संक्रमित, 19 मौतें

Data Story : इंदौर में कोरोनावायरस का कहर, 5 दिन, 1114 संक्रमित, 19 मौतें - Data story CoronaVirus cases in Indore
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 5 दिन के आंकड़े पर नजर डाली जाए तो मानों शहर में कोरोना ब्लास्ट ही हो गया है। देश के सबसे स्वच्छ शहर में 1114 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 19 लोग मारे जा चुके हैं। इस तरह 5 दिन का औसत निकाला जाए तो शहर में प्रतिदिन 222 मामले आ रहे हैं। 
 
3 बार 200 पार : शहर में कोरोना मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ती जा रही है। पिछले 5 दिन में 3 बार आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया। 24 अगस्त को तो शहर में सबसे ज्यादा 265 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले 16 अगस्त को यहां 256 मरीज मिले थे। लगातार बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है। 
 
11 हजार से ज्यादा मरीज, 368 की मौत : भले ही शहर में लॉकडाउन खत्म हो गया हो लेकिन कोरोना का कहर नहीं थमा है। इस महामारी ने अब तक 11,673 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है जबकि 368 लोग मारे जा चुके हैं।
 
भारी पड़ा अगस्त : सरकारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि जिले में अगस्त में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार सबसे तेज है। जिले में एक अगस्त से 24 अगस्त के बीच 4,225 नए संक्रमित मिले हैं। यह आंकड़ा जिले में पिछले 5 महीने के दौरान मिले महामारी का करीब 36% है।
 
जिले में 3,217 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से स्थानीय अस्पतालों के कोविड-19 वॉर्डों में करीब 2,500 मरीज भर्ती हैं, जबकि अन्य मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
 
सीरो सर्वे के नतीजों का इंतजार : 11 अगस्त से शहर में चल रहे सीरो सर्वे का कार्य भी अब पूरा हो गया है। इसमें 7 हजार लोगों के सेंपल्स लिए गए हैं। इससे यह पता चल जाएगा कि शहर में कितने प्रतिशत लोगों में कोरोना की एंटी बॉडी डेवलप हुई है।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : कर्नाटक कांग्रेस के अध्‍यक्ष शिवकुमार निकले कोरोना पॉजिटिव