• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Slovakia lost the match due to Covid-19 case
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (15:42 IST)

कोविड-19 मामले के कारण स्लोवाकिया की टीम ने मैच गंवाया

Coronavirus
जेनेवा। स्लोवाकिया की चैंपियन टीम स्लोवान ब्रातिस्लावा को अपने कुछ खिलाड़ियों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के कारण चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का क्वालीफाईंग मैच गंवाना पड़ा। यूरोपीय फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था यूएफा ने यह फैसला दिया कि स्लोवान को अपने प्रतिद्वंद्वी की क्लासविक के खिलाफ अपने पहले दौर का मैच 3-0 से गंवाना पड़ेगा क्योंकि उसे पिछले सप्ताह फैरो आइलैंड में दो बार स्थगित करना पड़ा था। 
 
फैरो आइलैंड के अधिकारियों ने स्लोवाकियाई टीम के खिलाड़ियों को क्वारंटाइन में रखा है क्योंकि कुछ खिलाड़ियों का कोविड-19 के लिए परीक्षण पॉजीटिव आया है। इस महामारी के दौरान यूएफा के प्रतियोगिता नियमों के अनुसार कोविड-19 मामले पाए जाने पर स्थानीय अधिकारी मैचों को रोक सकते हैं। 
 
इससे पहले कोसोवा लीग के विजेता द्रीता क्लब को स्विट्जरलैंड में चैंपियन्स लीग मैच खेलने से रोक दिया गया था क्योंकि उसके दो खिलाड़ियों को संक्रमित पाया गया था। यूएफा ने सोमवार को कोसोवा की दूसरी टीम प्रिस्टीना को यूरोपा लीग के प्रारंभिक दौर के मैचों से बाहर कर दिया था। प्रिस्टीना के दस खिलाड़ियों सहित कई अन्य सदस्यों को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया था।
ये भी पढ़ें
बोल्ट की पार्टी में शरीक होने वाले गेल का कोरोना टेस्ट नेगेटिव