बड़ा फैसला, गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाएगी सरकार
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाने का फैसला लिया है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।
जानकारी के मुताबिक सरकार ने गांधी परिवार के सदस्यों- श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की SPG सुरक्षा हटाने का फैसला लिया है। यह फैसला गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि होना बाकी है।
अब गांधी परिवार को सीआरपीएफ की Z+ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। हालांकि फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है कि सरकार ने यह कदम क्यों उठाया है।
गौरतलब है कि सोनिया गांधी के पति एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और उनकी सास एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी दोनों की हत्या की गई थी। सरकार ने हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटाई थी।