• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why did Election Commission give notice to BJP and Congress
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 16 नवंबर 2024 (23:22 IST)

चुनाव आयोग ने क्‍यों दिया भाजपा और कांग्रेस को नोटिस

Election Commission
Election Commission notice : भारतीय जनता पार्टी द्वारा राहुल गांधी और कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के संबंध में निर्वाचन आयोग को दर्ज कराई गई शिकायत के मद्देनजर, आयोग ने शनिवार को दोनों दलों के प्रमुख से उनके नेताओं के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर जवाब मांगा है।
 
निर्वाचन आयोग ने भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस के प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को अलग-अलग पत्र लिखकर उनसे एक-दूसरे की शिकायत पर जवाब देने को कहा है। आयोग ने दोनों दलों को एक-दूसरे की शिकायत भेजीं और उनसे जवाब मांगा।
निर्वाचन आयोग ने सोमवार (18 नवंबर) अपराह्न एक बजे तक दोनों पार्टी के प्रमुखों से औपचारिक जवाब मांगा है। आयोग ने उसके द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान जारी किए गए परामर्श को याद दिलाते हुए कहा कि स्टार प्रचारकों और नेताओं पर नजर रखी जाए ताकि लोक व्यवस्था का उल्लंघन न हो और चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन किया जा सके।
 
दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान भी, निर्वाचन आयोग ने मोदी, शाह, गांधी और खरगे सहित एक-दूसरे के स्टार प्रचारकों के खिलाफ दोनों दलों द्वारा दर्ज की गई शिकायतें एक-दूसरे को भेजी थीं।
कांग्रेस द्वारा दर्ज की गई शिकायतों में से एक के अनुसार, आठ नवंबर को महाराष्ट्र के नासिक और धुले में चुनावी रैलियों में, प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों को निशाना बनाते हुए कई झूठे, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक बयान दिए। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से कहा है कि नरेंद्र मोदी ने अपने बयानों में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं और पूर्व प्रधानमंत्रियों- दिवंगत जवाहरलाल नेहरू, दिवंगत इंदिरा गांधी और दिवंगत राजीव गांधी के खिलाफ आरोप लगाए...
 
कांग्रेस ने शाह पर आरोप भी लगाया कि 12 नवंबर को झारखंड के धनबाद में एक चुनावी रैली में कांग्रेस और उसके सहयोगियों के बारे में झूठे, विभाजनकारी, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक बयान देने का भी आरोप लगाया है। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से कहा है, अपने भाषण में शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी अनुसूचित जाति (एसी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के खिलाफ हैं; देश में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।
भाजपा ने मुंबई में एक रैली के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी के खिलाफ निर्वाचन आयोग का रुख किया। इसने गांधी पर झूठे दावे करने का आरोप लगाया है कि बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनियां महाराष्ट्र को छोड़कर अन्य राज्यों में विनिर्माण संयंत्र खोल रही हैं। भाजपा ने कहा कि गांधी का बयान झूठा और तथ्यों से परे है।
 
सत्तारूढ़ पार्टी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता ने कहा कि एपल के आईफोन और बोइंग के हवाई जहाज महाराष्ट्र को छोड़कर भारत के अन्य राज्यों में बनाए जा रहे हैं। इस बारे में तथ्य तोड़-मरोड़कर पेश किए गए। भाजपा ने आयोग से कहा, अपने बयानों में राहुल गांधी ने अन्य राज्यों पर महाराष्ट्र राज्य से अवसर छीनने का झूठा आरोप लगाया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour