मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka Gandhi on 3 yrs of Demonetisation
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 नवंबर 2019 (18:26 IST)

नोटबंदी के 3 साल, प्रियंका का बड़ा बयान- यह एक आपदा थी, जिसने अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी

Priyanka Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी नोटबंदी के 3 साल पूरे होने पर शुक्रवार को मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी एक आपदा थी, जिसने हमारी अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी। 
प्रियंका ने आज सुबह ट्वीट कर कहा कि नोटबंदी को तीन साल हो गए। सरकार और इसके नीमहक़ीमों द्वारा किए गए ‘नोटबंदी सारी बीमारियों का शर्तिया इलाज’ के सारे दावे एक-एक करके धराशायी हो गए। --
 
उन्होंने आगे कहा कि नोटबंदी एक आपदा थी जिसने हमारी अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी। इस ‘तुग़लकी’ कदम की जिम्मेदारी अब कौन लेगा?
 


उल्लेखनीय है कि नोटबंदी को आज तीन साल पूरे हो गए हैं। आज ही के दिन रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन करते हुए इसकी घोषणा की थी। उस दिन सरकार ने हजार और 500 के नोट अचानक बंद कर दिए थे। इससे देश में अफरातफरी मच गई थी और बैंकों के बाहर लंबी लंबी कतारे दिखाई दी थी। इसी समय सरकार ने 2000 और 500 के नए नोट जारी किए थे।