रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Government said, students coming from Ukraine should get Corona Vaccine immediately
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 मार्च 2022 (17:53 IST)

सरकार ने कहा, यूक्रेन से आने वाले छात्र तुरंत लगवाएं Corona Vaccine

सरकार ने कहा, यूक्रेन से आने वाले छात्र तुरंत लगवाएं Corona Vaccine - Government said, students coming from Ukraine should get Corona Vaccine immediately
नई दिल्ली। युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीय छात्रों की वापसी के बीच भारत सरकार ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन से लौटने वालों छात्रों ने यदि वैक्सीन नहीं लगवाई है तो उन्हें तुरंत लगवाना चाहिए।
 
सरकार ने कहा कि समूचे समाज के प्रयासों के कारण भारत कोविड-19 के संभावित विनाशकारी संकट को टालने में सक्षम हो पाया। स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के प्रयासों के साथ टीकाकरण कवरेज ने हाल में कोविड-19 की वृद्धि को प्रभावी ढंग से रोकने में मदद की है। 
 
टीका नहीं लगवाने वालों की मौत ज्यादा : इस साल यानी 2022 में कोविड-19 से होने वाली मौतों में 92 प्रतिशत ऐसे लोग थे, जिन्होंने टीके की खुराक नहीं ली थी। भारत में टीके के विकास, तेजी से इस पर कार्य, स्वीकृति, व्यापक कवरेज के कारण कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या काफी कम देखी गई।
 
सरकार के मुताबिक कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मृत्यु दर को रोकने में 98.9 प्रतिशत प्रभावी है, जबकि दोनों खुराक 99.3 प्रतिशत प्रभावी हैं। वर्तमान में देश के 29 जिलों में कोविड-19 संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है, जबकि 34 जिलों में 5-10 प्रतिशत के बीच संक्रमण दर है।
 
इसके साथ ही ने कहा कि देश में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के 74 प्रतिशत किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है, जबकि 39 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। 
ये भी पढ़ें
बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स 366 अंक लुढ़का, निफ्टी भी टूटा