शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Government releases 14th installment of Rs 6000 crores to states
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (19:32 IST)

सरकार ने की GST की कमी की भरपाई, राज्यों को जारी किए 6 हजार करोड़ रुपए

सरकार ने की GST की कमी की भरपाई, राज्यों को जारी किए 6 हजार करोड़ रुपए - Government releases 14th installment of Rs 6000 crores to states
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय के व्‍यय विभाग ने बुधवार को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) मुआवजे की कमी को पूरा करने के लिए राज्‍यों को 6,000 करोड़ रुपए की 14वीं किस्त जारी की। इस तरह राज्यों को अब तक कुल 84,000 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। कुल अनुमानित जीएसटी कमी का 76 प्रतिशत हिस्सा अभी तक राज्यों तथा तीन केंद्र शासित प्रदेशों को दिया जा चुका है।

इसमें से 76,616.16 करोड़ रुपए की राशि राज्‍यों को और तीन केन्‍द्र शासित प्रदेशों को 7,383.84 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है।शेष पांच राज्‍यों- अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम में जीएसटी कार्यान्‍वयन के कारण राजस्‍व का कोई अंतर नहीं है।

भारत सरकार ने जीएसटी कार्यान्‍वयन के कारण पैदा हुई 1.10 लाख करोड़ रुपए की कमी को पूरा करने के लिए अक्‍टूबर 2020 में एक विशेष ऋण सुविधा स्‍थापित की थी। राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों की ओर से भारत सरकार द्वारा इसके माध्‍यम से ऋण लिया जा रहा है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस सप्‍ताह जारी की गई राशि राज्‍यों को उपलब्‍ध कराई गई धनराशि की 14वीं किस्त थी। अभी तक केन्‍द्र सरकार द्वारा इस विशेष ऋण सुविधा के माध्‍यम से 4.73 प्रतिशत की औसत ब्‍याज दर पर 84,000 करोड़ रुपए की राशि उधार ली गई है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
लोकतंत्र सूचकांक में भारत फिसला, 2014 से 2020 तक 26 अंक की गिरावट