शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Government gave this answer in Lok Sabha regarding cyber security
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 अगस्त 2021 (19:51 IST)

साइबर सुरक्षा को लेकर सरकार ने लोकसभा में दिया यह जवाब...

साइबर सुरक्षा को लेकर सरकार ने लोकसभा में दिया यह जवाब... - Government gave this answer in Lok Sabha regarding cyber security
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को लोकसभा को सूचित किया कि 2021 की पहली छमाही में सरकारी संस्थानों से संबंधित साइबर सुरक्षा की करीब 12000 घटनाएं घटीं।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि भारत में साइबर सुरक्षा की घटनाओं का पता लगाने और उन पर निगरानी रखने का काम भारतीय कम्प्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल (सीईआरटी) करता है।

उन्होंने कहा कि सीईआरटी ने 2020 में और 2021 में (जून महीने तक) साइबर सुरक्षा की क्रमश: 11,58,208 और 6,07,220 घटनाओं का पता लगाया। इनमें से 2020 में 54,314 घटनाएं और 2021 में (जून माह तक) 12001 घटनाएं सरकारी संस्थानों से संबंधित थीं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
केरल में Corona के 22 हजार से ज्यादा नए मामले, 108 ने गंवाई जान