केरल में Corona के 22 हजार से ज्यादा नए मामले, 108 ने गंवाई जान
तिरुवनंतपुरम। केरल (Kerala) में लगातार दूसरे दिन 20 हजार से ज्यादा कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले सामने आए हैं। मंगलवार को 23 हजार से ज्यादा मामले आए थे, जबकि बुधवार को 22 हजार 414 मामले सामने आए हैं। राज्य में 24 घंटों के दौरान कोरोना से 108 लोगों की मौत हो गई।
इसके साथ ही केरल में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 76 हजार 48 हो गई है। वहीं, 32 लाख 77 हजार 788 लोग अब तक इस महामारी से उबर चुके हैं। बीते 10 दिन में यह यह 8वां मौका है, जब केरल में 20 हजार से ज्यादा नए केस पाए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य में वीकेंड लॉकडाउन हटा दिया गया है। अब सिर्फ रविवार को ही लॉकडाउन रहेगा। हालांकि सरकार ने चेतावनी दी है कि ज्यादा मामले आने की स्थिति में क्षेत्र विशेष में ट्रिपल लॉकडाउन लगाया जा सकता है।
एक तरफ राज्य सरकार ने सिर्फ एक दिन यानी रविवार को ही लॉकडाउन की घोषणा की है। वहीं 15 अगस्त और 22 अगस्त को पड़ने वाले रविवार इन बंदिशों से मुक्त रहेंगे। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है, जबकि 22 अगस्त को ओणम है। राज्य में अब दुकानें सुबह 7 से 9 बजे तक खुली रहेंगी।