• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. currency ban
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 18 नवंबर 2016 (17:20 IST)

नोटबंदी, अब जरूरी सेवाओं में 24 नवंबर तक चलेंगे 500-1000 के पुराने नोट

#नोटबंदी

नोटबंदी, अब जरूरी सेवाओं में 24 नवंबर तक चलेंगे 500-1000 के पुराने नोट - currency ban
500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के बाद सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने पुराने नोटों की वैधता 10 दिन और बढ़ा दी है। अब अस्पतालों, मेट्रो स्टेशनों, शमशान घाट, दवा की दुकानों, पेट्रोल पंपों में 24 नवंबर तक 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी के बाद आर्थिक मामलों पर समीक्षा बैठक बुलाई थी। इसके बाद ये फैसला लिया गया। समीक्षा बैठक के बाद आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि सभी अस्पतालों, पेट्रोल पंपों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर 500 और 1000 के पुराने नोट चलने की समय सीमा 14 नवंबर से बढ़ाकर 24 नंवबर तक कर दी गई है।

आपके लिए जरूरी पाइंट:-
*अस्पताल, दवा दुकान, पेट्रोल पंप, मेट्रो स्टेशन, शमशान घाट, बिजली विभाग आदि जगहों पर 24 नवंबर तक पुराने नोट चलाए जा सकते हैं।
*बैंक में हफ्ते में 24 हजार रुपये तक निकाल सकेंगे।
*अब एक दिन में 4500 रुपए तक बदलें जा सकेंगे।
*कुछ एटीएम से ढाई हजार रुपए निकाल सकते हैं। 
*ग्रामीण इलाकों में कैश तेजी से पहुंच रहा है।
*पैसा जमा करने और निकालने वालों की अलग-अलग लाइनें होंगी।
*किसी को दिक्कत न हो इसलिए बैंक में अलग अलग 4 लाइनें लगेगी।
*बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग लाइनें होंगी।
*देशभर में अब तक 18 करोड़ का ट्रंजेक्शन हुआ हुआ।
*बेवजह की लाइन में न लगें, देश में कैश की कमी नहीं है।
*नोट बंदी पर वित्त सचिव शशीकांत ने कहा बैंक ट्रांजेक्शन चार्च में रियायत देंगे।
*एटीएम में बदलाव शुरू कर दिए गए हैं। जल्द ही व्यवस्था बहाल हो जाएगी। 
 
 
शक्तिकांत दास ने बताया कि देश के सभी टोल पर 24 नवंबर तक कोई टैक्स भी नहीं लिया जाएगा। बिजली और पानी के बिल जैसे केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा लिए जाने वाले सभी बिलों का भुगतान 24 नवंबर तक 500 और 1000 के पुराने नोटों से किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। आरबीआई के पास पर्याप्त कैश है।
 
500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के बाद नकदी की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत देते हुए सरकार ने रविवार को एटीएम से धनराशि निकासी की सीमा बढ़ाने का फैसला किया. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अब एटीएम से हररोज निकासी की सीमा 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है।
 
वहीं, बैंक काउंटर से पुराने नोटों से नए नोटों को बदलने की सीमा 4,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दी गई है. वित्त मंत्रालय ने कहा, 'बैंकों को एटीएम से रोजाना निकासी की सीमा बढ़ाकर 2,500 रुपये करने का निर्देश दिया गया है। जबकि बैंक काउंटर से प्रति हफ्ते अधिकतम निकासी की सीमा 20,000 रुपये से बढ़ाकर 24,000 रुपये कर दी गई है. बैंक से प्रतिदिन 10,000 रुपये निकासी की सीमा को हटा दिया गया है।
 
साथ ही बैंकों को वरिष्ठ नागरिकों और विकलांगों के लिए अलग कतारों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. नोटबंदी की घोषणा के बाद बैंकों के खुलने के चौथे दिन रविवार को भी देशभर में लाखों लोग अमान्य हो चुके नोट बदलवाने, पैसे जमा करवाने और नकद निकासी के लिए बैंकों और एटीएम बूथों पर टूट पड़े। (भाषा)