• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Google on wrong answer of AI chatboat gemini on PM Modi
Last Updated : शनिवार, 24 फ़रवरी 2024 (15:14 IST)

AI चैटबॉट जैमिनी का पीएम मोदी पर गलत जवाब, क्या बोला गूगल

मामले पर IT मिनिस्टर चंद्रशेखर ने जताई थी नाराजगी

Narendra Modi
नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गूगल ने कहा है कि उसका एआई चैटबॉट वर्तमान घटनाओं और राजनीतिक विषयों से संबंधित कुछ संकेतों का जवाब देने में हमेशा भरोसेमंद नहीं हो सकता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक सवाल के जवाब में एआई टूल 'जेमिनी' की आपत्तिजनक प्रतिक्रिया और पूर्वाग्रह को लेकर गूगल को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस पर गूगल ने कहा कि उसने इस मुद्दे का समाधान करने के लिए तेजी से काम किया है।
 
गूगल ने आगे कहा कि जेमिनी को रचनात्मकता और उत्पादकता उपकरण के रूप में बनाया गया है और ये 'हमेशा भरोसेमंद नहीं हो सकता है, खासकर जब वर्तमान घटनाओं, राजनीतिक विषयों या समसामयिक खबरों के बारे में कुछ संकेतों का जवाब देने की बात आती है।'
 
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को चेतावनी दी थी कि प्रधानमंत्री से जुड़े एक सवाल पर गूगल के एआई टूल जेमिनी की प्रतिक्रिया आईटी नियमों के साथ ही आपराधिक संहिता के कई प्रावधानों का सीधा उल्लंघन है।
 
ये भी पढ़ें
Kisan Andolan: हरियाणा सरकार ने 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर लगी पाबंदी बढ़ाई