• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kasganj accident 15 including 7 children died
Last Updated : शनिवार, 24 फ़रवरी 2024 (15:50 IST)

कासगंज में तालाब में गिरा श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर, 7 बच्चों समेत 22 की मौत

माघ पूर्णिमा पर दर्दनाक हादसा, 40 लोग सवार थे ट्रैक्‍टर में

Kasganj accident
kasganj road accident : उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में 22 लोगों की मौत होने की खबर है। मरने वालों में 7 मासूम बच्‍चें भी शामिल हैं। घटना के बाद मौके पर स्‍थानीय और आसपास के ग्रामीण व पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। कहा जा रहा है कि श्रद्धालु माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे थे।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि जनपद कासगंज में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित निःशुल्क उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
 

जानकारी के मुताबिक यूपी के कासगंज के पटियाली दरियावगंज मार्ग पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई। ट्रॉली में सवार 7 बच्चे और 8 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कुल 40 लोग पानी में डूबे थे।
पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र पर तालाब से निकाले श्रद्धालुओं को भेजा गया है। अब तक 22 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। श्रद्धालु एटा जिले के कहा गांव के बताए जा रहे हैं।

Edited by Navin Rangiyal