सोमवार, 29 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. What did Antony Blinken say about Israel's new illegal settlements in the West Bank?
Last Updated : शनिवार, 24 फ़रवरी 2024 (12:03 IST)

वेस्ट बैंक में इजराइली नई अवैध बस्तियों को लेकर क्या बोले एंटनी ब्लिंकन?

वेस्ट बैंक में इजराइली नई अवैध बस्तियों को लेकर क्या बोले एंटनी ब्लिंकन? - What did Antony Blinken say about Israel's new illegal settlements in the West Bank?
चार्ल्स्टन। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने कहा है कि वेस्ट बैंक (West Bank) में नई इजराइली बस्तियां (Israeli settlements) अवैध हैं और अंतरराष्ट्रीय कानूनों (international laws) के अनुरूप नहीं हैं। ब्लिंकन का यह बयान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल के दौरा अपनाए गए अमेरिकी रुख के विपरीत है।
 
इजराइल की नई योजना से ब्लिंकन निराश : अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में विदेश मंत्री डायना मोनडिनो के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ब्लिंकन ने कहा कि बस्तियों के विस्तार की इजराइल की नई योजना से वह निराश हैं। ब्लिंकन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमने खबरें देखी हैं और मैं कहना चाहता हूं कि हम घोषणा से निराश हैं। रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों के प्रशासन के दौरान लंबे समय से अमेरिका की नीति रही है कि नई बस्तियां स्थाई शांति के लिहाज से प्रतिकूल हैं।

 
बस्तियां अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार नहीं हैं : उन्होंने कहा कि इसके अलावा ये अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार भी नहीं हैं। हमारा प्रशासन बस्तियों के विस्तार का कड़ा विरोध करता रहा है और हमें लगता है कि इससे इजराइल की सुरक्षा मजबूत नहीं बल्कि कमजोर होगी। इससे 1 दिन पहले इजराइल के धुर दक्षिणपंथी वित्तमंत्री बेलालेल स्मोटरिच ने बस्तियों में 3 हजार से अधिक मकान बनाने का संकेत दिया था।

 
ब्लिंकन का बयान माइक पॉम्पियो के रुख के विपरीत : ब्लिंकन का यह बयान पूर्व विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो के रुख के विपरीत है। बाइडन प्रशासन का यह रुख पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इजराइल समर्थक नीतियों से भी अलग है। ट्रंप प्रशासन के दौरान 2019 में तत्कालीन विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने दावा किया था कि वेस्ट बैंक में इजराइली नागरिक बस्तियां बसाया जाना अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ नहीं है।
 
यह हालांकि स्पष्ट नहीं हो पाया है कि 3 साल से अधिक कार्यकाल होने पर ब्लिंकन ने पॉम्पियो के फैसले को पलटने के लिए यह समय क्यों चुना है। यह बयान ऐसे समय में आया है, जब गाजा में जारी युद्ध को लेकर अमेरिका-इजराइल के बीच तनाव बढ़ रहा है। साथ ही यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत अंतरराष्ट्रीय न्यायालय इजराइली कब्जे की वैधता को लेकर सुनवाई कर रहा है।
 
क्या है बेंजामिन नेतन्याहू की योजना? : इजराइल-हमास युद्ध खत्म होने के बाद गाजा के भविष्य को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की योजना के बारे में पूछे जाने पर ब्लिंकन ने कहा कि गाजा पर इजराइल का दोबारा कब्जा नहीं होना चाहिए। गाजा का आकार कम नहीं किया जाना चाहिए इसलिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जो भी योजना सामने आए, वह निर्धारित सिद्धांतों के अनुरूप हो।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta