• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jaishankar and Blinken's conversation before 'two plus two' talks
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 10 नवंबर 2023 (11:03 IST)

जयशंकर और ब्लिंकन की 'टू प्लस टू' वार्ता से पहले की बातचीत, रणनीतिक सहयोग को बढ़ाएंगे आगे

जयशंकर और ब्लिंकन की 'टू प्लस टू' वार्ता से पहले की बातचीत, रणनीतिक सहयोग को बढ़ाएंगे आगे - Jaishankar and Blinken's conversation before 'two plus two' talks
Jaishankar and Blinken's conver: विदेश मंत्री एस जयशंकर (Jaishankar) और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने 'टू प्लस टू' मंत्रिस्तीय वार्ता से पहले शुक्रवार सुबह बातचीत की। ब्लिंकन और अमेरिका के रक्षामंत्री लॉयड आस्टिन (Lloyd Austin) विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय वार्ता में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली में हैं। इस वार्ता का उद्देश्य गहन रणनीतिक सहयोग के लिए भारत और अमेरिका के संबंधों के भविष्य के खाके को आगे बढ़ाना है।
 
वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और जयशंकर करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 'टू प्लस टू' वार्ता और राजनाथ एवं ऑस्टिन के बीच होने वाली द्विपक्षीय बैठक में रणनीतिक, रक्षा तथा प्रौद्योगिकी संबंधी कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
 
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि 'टू प्लस टू' संवाद के जरिए रक्षा और सुरक्षा सहयोग, प्रौद्योगिकी मूल्य श्रृंखला सहयोग और दोनों देशों के लोगों के बीच परस्पर संबंधों में प्रगति की उच्चस्तरीय समीक्षा हो सकेगी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मंत्रियों को इस साल जून और सितंबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा अपनी चर्चाओं में परिकल्पित भारत-अमेरिका साझेदारी के भविष्य के खाके को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा।
 
बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष समसामयिक क्षेत्रीय मुद्दों का भी जायजा लेंगे और बहुपक्षीय मंच तथा क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) जैसे ढांचे के माध्यम से सहयोग बढ़ाने के लिए साझा प्राथमिकताओं के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices : धनतेरस पर कहीं महंगा हुआ पेट्रोल तो कहीं सस्‍ता, जानिए आपके शहर में क्या हैं भाव