• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. gold worth rs 758 crore seized at chennai airport 10 passengers arrested
Written By
Last Modified: चेन्नई , मंगलवार, 25 जून 2024 (22:21 IST)

Chennai हवाई अड्डे पर 7.58 करोड़ रुपए कीमत का 10 किलो सोना जब्त, 10 गिरफ्तार

पेस्ट के रूप में छुपाया सोना

gold
तमिलनाडु के चेन्नई हवाई अड्डे पर करीब 12 किलोग्राम सोना बरामद किया गया और इस सिलसिले में 10 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सीमा शुल्क विभाग के मुताबिक राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) से प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 24 जून को दुबई और अबूधाबी से आए 10 यात्रियों को रोका।
प्रधान सीमा शुल्क आयुक्त आर श्रीनिवास नाइक की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यात्रियों की शुरुआती जांच से पता चला कि उनके सामान में सोने के बिस्कुट थे और उनके अधोवस्त्रों में पेस्ट के रूप में सोना छिपा हुआ था।
विज्ञप्ति के मुताबिक इस सिलसिले में 10 यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया और सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की संबंधित धाराओं के तहत उनसे 7.58 करोड़ रुपये मूल्य की कीमती धातु बरामद की गई। भाषा 
ये भी पढ़ें
NIA का पंजाब में VHP नेता की हत्या में वांछित 2 आरोपियों पर 10-10 लाख का इनाम घोषित