गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Gold worth Rs 25 crore seized at Surat airport, 4 arrested
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जुलाई 2023 (10:42 IST)

सूरत हवाई अड्डे पर 25 करोड़ रुपए का सोना जब्त, 4 लोग गिरफ्तार

सूरत हवाई अड्डे पर 25 करोड़ रुपए का सोना जब्त, 4 लोग गिरफ्तार - Gold worth Rs 25 crore seized at Surat airport, 4 arrested
सूरत (गुजरात)। गुजरात में सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शारजाह से आ रहे तीन यात्रियों तथा एक अधिकारी के पास से करीब 25 करोड़ रुपये की कीमत का 48.2 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा हाल में पकड़ी गयी सोने की यह सबसे बड़ी खेप में से एक है।

डीआरआई ने बताया कि उसने चार लोगों को गिरफ्तार किया है तथा तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सटीक खुफिया सूचना के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से सात जुलाई को शारजाह से सूरत अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे तीन यात्रियों को भारत में सोने की तस्करी के संदेह में पकड़ा। ये लोग सोने का पेस्ट बनाकर उसकी तस्करी कर रहे थे।

डीआरआई ने उनके बैग में काले रंग की पांच बेल्ट में छिपाकर रखे 20 पैकेट से 43.5 किलोग्राम सोना जब्त किया। सोने को सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात अधिकारियों की मदद से भारत में तस्करी के लिए छिपाया गया था।

डीआरआई ने बताया कि सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत तीनों यात्रियों के बयान दर्ज किए गए हैं और उन्हें तथा एक अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। डीआरआई ने यह भी संदेह जताया कि सूरत हवाई अड्डे पर एक संगठित तस्करी रैकेट चल रहा है।
Navin rangiyal/(भाषा)
ये भी पढ़ें
Mumbai Share Market: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 253 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत