अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की दीवार से कूदने वाली लड़की की इलाज के दौरान मौत
नई दिल्ली। दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास से आत्महत्या करने वाली लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की दीवार पर से लड़की ने छलांग लगा दी थी। लड़की की सुसाइड की खबर सुनने के बाद पूरे मेट्रो स्टेशन पर हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक लड़की को मेट्रो स्टेशन की दीवार पर चढ़ा देख तुरंत वहां सीआईएसएफ पुलिस के जवान पहुंचे और उसे समझाने-बुझाने लगे। वहां मौजूद लोगों ने भी उसे बहुत रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी।
इतने में सीआईएसएफ जवानों ने सूझबूझ से काम लिया और दूसरी तरफ कुछ जवान चादर लेकर पहुंच गए। लड़की ने सबकी बातों को अनसुना करके दीवार से छलांग लगा दी। दूसरी तरफ खड़े जवानों ने उसे चादर पर कैच कर लिया। टीवी खबरों के मुताबिक उसे हल्की चोटें आई थीं। अब खबरें हैं कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।