शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. gelatin sticks and detonators seized from train in kerala
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (10:13 IST)

बड़ी खबर, केरल के कोझीकोड में ट्रेन से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बड़ी खबर, केरल के कोझीकोड में ट्रेन से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद - gelatin sticks and detonators seized from train in kerala
कोझीकोड। केरल के कोझीकोड रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बलों ने एक यात्री ट्रेन से जिलेटिन की 100 छड़े और 350 डेटोनेटर बरामद किए हैं। 
 
बताया जा रहा है कि चेन्नई मंगलापुरम एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला यात्री की सीट की नीचे से विस्फोटक बरामद किया गया है। महिला यात्री को इस संबंध में गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
चेन्नई  से कन्नूर जा रही महिला ने स्वीकार किया कि वह कुआं खोदने के मकसद से जिलेटिन की छड़ें लेकर आई थी।
उल्लेखनीय है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के निकट कार्मिकल रोड पर गुरुवार को एक वाहन खड़ा से जिलेटिन की छड़ें बरामद की गई थी। पुलिस ने बताया कि वाहन के नंबर प्लेट पर जो पंजीकरण नंबर है वह अंबानी की सुरक्षा में लगी एक एसयूवी के ही समान है। कार के अंदर से एक पत्र भी मिला है।
ये भी पढ़ें
Balakot कार्रवाई के 2 वर्ष पूरे, राजनाथ और शाह ने किया वायुसेना योद्धाओं की बहादुरी को सलाम