मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Explosion at Firecracker Factory in Tamil Nadu, 5 people dead
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (22:45 IST)

तमिलनाडु में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 5 लोगों की मौत

Fireworks Factory
विरुद्धनगर (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के विरूद्धनगर जिले में शिवकाशी के समीप पटाखों की एक फैक्टरी में गुरुवार को विस्फोट हाने से 5 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दस से अधिक शेड जलकर राख हो गए, जहां रसायन रखे गए थे। देश में पटाखों के निर्माण का केंद्र समझे जाने वाले इस क्षेत्र में इस महीने पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट की यह दूसरी घटना है।

पुलिस ने बताया कि कलायार कुरिची की इस इकाई में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निश्मन एवं बचाव सेवा प्रयासरत है। आग की वजह का तत्काल पता नहीं चल पाया है।

जिले में सत्तूर के समीप अच्चनकुलम गांव में दो फरवरी को एक फैक्टरी में बड़ा धमाका होने से 20 से अधिक लेागों की मौत हो गई और करीब 30 अन्य घायल हो गए थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
केंद्र बातचीत के लिए तैयार, किसान संघ पहले सरकारी प्रस्ताव पर जवाब तो दें : तोमर