खबरों के अनुसार, बीएसएफ का इस नाव के पाकिस्तानी होने का दावा इसलिए है, क्योंकि जिस जगह यह नाव मिली है, वहां सतलुज नदी पाकिस्तान से निकलकर भारत में दाखिल होती है। यह नाव पाकिस्तान की तरफ से आई है।
नाव की बरामदगी के बाद बीएसएफ की टीम आसपास के इलाकों को खंगालने में जुट गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं कुछ लोग नाव में सवार होकर भारतीय सीमा में तो नहीं आए।
गौरतलब है कि पंजाब के जिस इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोका गया था, वह फिरोजपुर जिला काफी संवेदनशील माना जाता है। पाकिस्तान की सीमा से सटा होने की वजह से यहां हमेशा सख्ती रहती है।