गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Former Karnataka Chief Minister Siddaramaiah slaps his own aide
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 सितम्बर 2019 (12:29 IST)

कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने जड़ा अपने ही सहयोगी को थप्पड़

कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने जड़ा अपने ही सहयोगी को थप्पड़ - Former Karnataka Chief Minister Siddaramaiah slaps his own aide
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने ही सहयोगी को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ खाने के बाद पूर्व सीएम के सहयोगी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। यह घटना मैसूर एयरपोर्ट के बाहर की है।
 
एएनआई के मुताबिक सिद्धारमैया ने मैसूर एयरपोर्ट के बाहर उस समय थप्पड़ मारा जब वे साथ-साथ चल रहे थे। वीडियो देखकर लगता है कि संभवत: दोनों किसी मुद्दे पर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान सिद्धारमैया ने तड़ाक से सहयोगी के गाल पर चांटा मार दिया। इससे पहले की वह कुछ समझ पाता उन्होंने उसे कंधा पकड़कर आगे बढ़ा दिया।
इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि आखिर सिद्धारमैया ने अपने सहयोगी को थप्पड़ क्यों मारा। हालांकि चांटा खाने के बाद भी पूर्व सीएम का सहयोगी पूर्ववत उनके साथ चलता रहा।
 
see
 
 
इस थप्पड़ कांड के बाद सिद्धारमैया सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए। विनोद नामक व्यक्ति ने इसे सिद्धारमैया की कुंठा बताया तथा कहा कि ऐसा लग रहा था मानो थप्पड़ खाने वाला इसे एंजॉय कर रहा हो। काशी नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि ये चमचे क्या मुंह दिखाते होंगे अपने बीवी-बच्चों को।
देविका ने लिखा कि यह कांग्रेस कल्चर का प्रदर्शन है। जबकि, एक अन्य ने लिखा कि यह सत्ता जाने की बौखलाहट है। एक और व्यक्ति ने लिखा कि राहुल बाबा, चिदम्बरम, डीके शिवकुमार मोदी के डर से रोज रात को नींद की गोलियां खा रहे हैं। ये पिद्दी दो-चार थप्पड़ नहीं खा सकते क्या कांग्रेस हित में?
ये भी पढ़ें
ESIC से जुड़े लाभार्थियों के लिए खुशखबर, सीधे खाते में आएगा पैसा