• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Netflix Defaming Hindu and India
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : बुधवार, 4 सितम्बर 2019 (09:46 IST)

Netflix पर हिंदू धर्म और INDIA को बदनाम करने की साजिश का आरोप

Netflix पर हिंदू धर्म और INDIA को बदनाम करने की साजिश का आरोप - Netflix Defaming Hindu and  India
दुनिया की सबसे बड़ी ऑन - डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स (Netflix ) एक बार फिर विवादों में है। नेटफ्लिक्स (Netflix) पर दिखाई जा रही विभिन्न प्रकार की विवादित वेब सीरिज को लेकर महाराष्ट्र में शिवसेना नेता और हिंदू एक्टिविस्ट रमेश सोलंकी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
वेबदुनिया से बातचीत में शिवसेना नेता रमेश सोलंकी ने कहा कि नेटफ्लिक्स (Netflix ) पर लगातार ऐसी वेब सीरिज दिखाई जा रही है जिससे हिंदू धर्म को ठेस पहुंची रही है। वह कहते हैं कि नेटफ्लिक्स (Netflix ) पर जानबूझकर ऐसी वेब सीरिज दिखाई जा रही है जिसके कंटेट से हिंदू धर्म और हिंदुओं का अपमान हो रहा है।
 
 रमेश सोलंकी कहते हैं कि इन फिल्मों में जिस तरह हिंदुओं को लेकर चित्रण किया जा रहा है वह सत्यता से परे और यह एक तरह से विदेशी लोगों की हिंदुओं को बदनाम करने की साजिश है। वह कहते है कि नेटफ्लिक्स (Netflix ) पर लगातार ऐसी वेब सीरिज दिखाई जा रही है जिसमें सेना का अपमान कराया जा रहा है। वह कहते हैं कि हिंदू धर्म को लगातार बदनाम करने की ऐसी किसी भी प्रकार की साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन फिल्मों में ऐतिहासिक कंटेट को फिल्मी मसाला डालकर उसको गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। 
 
रमेश सोलंकी भारत में नेटफ्लिक्स (Netflix ) पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। वह कहते हैं कि अगर नेटफ्लिक्स (Netflix ) पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो वह सड़क पर उतरकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे। रमेश सोलंकी कहते हैं कि वह केवल हिंदू नहीं बल्कि सभी धर्मो को लेकर नेटफ्लिक्स पर जिस तरह वेब सीरिज दिखाई जा रही वो आपत्तिजनक है। 
 
विवादों में नेटफ्लिक्स (Netflix ) : इससे पहले नेटफ्लिक्स (Netflix ) की वेब सीरिज सेक्रेड गेस्स -2 को लेकर खूब विवाद हुआ था। शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सेक्रेड गेम्स के डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। सेक्रेड गेम्स 2 में सिख पुलिस अधिकारी का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान के एक सीन को लेकर अकाली नेता के अनुराग कश्यप पर सिख धर्म के अपमान करने का आरोप लगाया था।
ये भी पढ़ें
करतारपुर कॉरिडोर मामले पर भारत-पाकिस्तान की बैठक आज