Article 370 : लंदन में पाक प्रदर्शनकारियों की कायराना हरकत, भारतीय उच्चायोग पर फेंके पत्थर और अंडे
लंदन। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद बौखलाया पाकिस्तान (Pakistan) कायराना हरकतें कर रहा है। हर रोज पाकिस्तान की एक नई बयानबाजी और करतूत सामने आ रही है। मंगलवार को पाकिस्तानी मूल के लोगों ने लंदन में हंगामा किया। पाकिस्तान प्रदर्शनकारियों ने सबने भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) की बिल्डिंग पर पत्थरबाजी की और साथ ही अंडे भी फेंके। भारतीय उच्चायोग ने ट्विटर पर एक फोटो भी शेयर की है। इसमें देखा जा सकता है कि बिल्डिंग के शीशे टूटे हुए हैं।
खबरों के मुताबिक ब्रिटेन के कोने-कोने में बसे करीब 10000 पाकिस्तानी मूल को लोग बसों में सवार होकर लंदन पहुंचे। इसके बाद लंदन की सड़कों पर इन सबने हंगामा किया।
खबरों के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने भारतीय उच्चायोग की बिल्डिंग पर अंडे, टमाटर, जूते, पत्थर, स्मोक बम और बोतल फेंके। बिल्डिंग की कई खिड़कियों के शीशे टूट गए।
पाकिस्तानी मूल के लोगों ने इस विरोध प्रदर्शन को 'कश्मीर फ्रीडम मार्च' का नाम दिया था। यह मार्च पार्ल्यामेंट स्क्वेयर से शुरू होकर भारतीय उच्चायोग की बिल्डिंग तक पहुंचा। पाकिस्तान के प्रदर्शनकारियों के हाथ में पीओके का झंडा और पोस्टर्स थे।
पिछले एक महीने भी पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग को निशाना बनाया था। 15 अगस्त के मौके पर भी इन सबने प्रदर्शन के दौरान हंगामा किया था।