सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian air force Apache AH 64 E
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 सितम्बर 2019 (17:54 IST)

भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ी, बेड़े में शामिल हुआ APACHE AH 64 E हेलीकॉप्टर (फोटो)

भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ी, बेड़े में शामिल हुआ APACHE AH 64 E हेलीकॉप्टर (फोटो) - Indian air force Apache AH 64 E
भारतीय वायुसेना के बेड़े में मंगलवार को 8 अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर शामिल हो गए। अपाचे एएच-64ई के वायुसेना में शामिल होने से भारत की हवाई ताकत बढ़ गई है।
यह दुनिया के सबसे भयंकर हमला करने वाले हेलीकॉप्टरों में से एक है। अमेरिकी सेना इन हेलीकॉप्टर का प्रयोग करती है।
वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा कि अपाचे एएच-64 हेलीकॉप्टर का भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होना इसके आधुनिकीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। वायुसेना ने 22 अपाचे हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति के लिए वर्ष 2015 में अमेरिकी सरकार और बोइंग लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। बोइंग लिमिटेड ने 27 जुलाई को 4 अपाचे हेलीकॉप्टरों को वायुसेना को सौंप दिया था। एक समारोह में मंगलवार को अपाचे एएच-64ई हेलीकॉप्टरों को पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर वायुसेना के बड़े में शामिल किया गया। बोइंग ने समारोह में हेलीकॉप्टर की प्रतीकात्मक चाबी वायुसेना प्रमुख को सौंपी।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने 300 बार तोड़ा सीजफायर, 100 से ज्यादा घर तबाह