• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. first night of arvind kejriwal in tihar jail
Last Updated : मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (09:12 IST)

तिहाड़ जेल में कटी केजरीवाल की पहली रात, मिली कौन सी सुविधाएं

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal news in hindi : दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल के बैरक नंबर 2 में 14X8 की सेल में पहली रात अकेले गुजारी। उन पर सीसीटीवी कैमरे से लगातार नजर रखी जा रही है।
कोर्ट के आदेश के मुताबिक ही उन्हें सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कोर्ट से जेल में रहने के दौरान कुछ किताबें और अन्य सामान की मांग की है, जिसे जेल प्रशासन की ओर से मुहैया करवाया जाएगा। वे घर का बना खाना और दवाएं भी ले सकेंगे।
 
शुगर लेवल अचानक गिरनने की स्थिति में दिल्ली सीएम को ग्लूकोज, टॉफी, केला और ईसबगोल भी उपलब्ध कराया जाएगा।

केजरीवाल को दैनिक इस्तेमाल के लिए सामान की एक किट दी गई है। इसमें बाल्टी, मग, तौलिया, नहाने और कपड़ा धोने का साबुन तथा ब्रश भी दिया गया है। उन्हें जेल की ओर से एक सेवादार भी मिलेगा।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जेल प्रशासन को 6 लोगों की लिस्ट दी है। वे इन लोगों से मुलाकात कर सकेंगे। उसी नंबर पर जेल नियमानुसार केजरीवाल से फोन नंबर भी माना गया है। उसी नंबर पर जेल नियमानुसार केजरीवाल बात कर सकेंगे। पत्नी सुनीता भी हफ्ते में 2 बार 30-30 मिनट तक मिल सकती है।
 
एक ही जेल में होने के बाद भी केजरीवाल अपने साथियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन से मुलाकात नहीं कर सकेंगे। कुछ दिन पहले तक जेल नंबर दो में संजय सिंह भी रहे थे। लेकिन अब उन्हें जेल नंबर 5 में शिफ्ट कर दिया गया है। 
मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए उनके सेल में 2 लेयर की सुरक्षा रहेगी। उनकी सुरक्षा में क्यूआरटी की टीम को भी लगाया गया है।
 
इस बीच सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान शराब नीति कांड में पहली बार आतिशी के साथ ही मंत्री सौरभ भारद्वाज का नाम भी सामने आया। आतिशी भी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा कर सकती है।
Edited by : Nrapendra Gupta  
ये भी पढ़ें
आतिशी का बड़ा खुलासा, भाजपा ज्वाइन नहीं की तो होगी गिरफ्तारी