गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal ED custody ends today
Last Modified: सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (07:44 IST)

अरविंद केजरीवाल की ED हिरासत आज हो रही खत्‍म, कोर्ट में किया जाएगा पेश

arvind kejriwal
ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था
अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक हिरासत में भेज दिया था

Liquor Policy Case: शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Delhi Liquor Policy Case) में फंसे दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत आज खत्‍म हो रही है, जिसे बीते बृहस्पतिवार को एक अप्रैल तक बढ़ाया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईडी आगे की रिमांड नहीं मांगेगी। ऐसे में अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेजा जाएगा।

प्रवर्तन निदेशालय ने पिछली सुनवाई में  केजरीवाल की सात दिन की हिरासत का अनुरोध किया था, लेकिन अदालत ने कहा कि उन्हें एक अप्रैल को दिन में 11 बजे अदालत में पेश करना होगा। ईडी ने केजरीवाल को राउज एवेन्यू अदालत की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया, क्योंकि उनकी वर्तमान हिरासत बृहस्पतिवार को समाप्त हो रही थी।

पासवर्ड का खुलासा नहीं कर रहे केजरीवाल : ईडी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल जवाब देने में टालमटोल कर रहे हैं और अपने डिजिटल उपकरणों के पासवर्ड का खुलासा नहीं कर रहे हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक को ईडी ने इस मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और बाद में अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक हिरासत में भेज दिया था। केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जांच में सहयोग करना चाहते हैं, लेकिन ईडी के आधारों पर नहीं, जिसके लिए एजेंसी उनकी हिरासत अवधि बढ़ाने का अनुरोध कर रही है।

इस बीच ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में शनिवार को दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कैलाश गहलोत से लगभग पांच घंटे पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। दिल्ली आबकारी नीति अब रद्द हो चुकी है। नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गहलोत (49) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में परिवहन, गृह और कानून मंत्री हैं।
Edited By Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
LPG Cylinder Price: 32 रुपए सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर