मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Who is Sandeep Pathak

कौन हैं Sandeep Pathak जिसे कहा जाता है AAP का चाणक्‍य, केजरीवाल के बगैर चला रहे हैं पार्टी?

Sandeep Pathak
Who is Sandeep Pathak: दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ईडी में फंसने और अब जेल जाने के बाद आम आदमी पार्टी का सारा कामकाज संदीप पाठक संभाल रहे हैं। सवाल है कि आखिर कौन हैं संदीप पाठक। बता दें कि संदीप पाठक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं और केजरीवाल के काफी करीबी माने जाते हैं।
कौन हैं संदीप पाठक : संदीप पाठक अप्रैल 2022 से पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं। गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रभारी और पंजाब-हिमाचल प्रदेश में आप के सह-प्रभारी हैं। उन्हें राजनीति का काफी अनुभव हैं और अरविंद केजरीवाल की गैर-मौजूदगी में वही कामकाज संभाल रहे हैं। वे अरविंद केजरीवाल के करीबी हैं।

ऐसे बने राज्‍यसभा सांसद : बता दें कि संदीप पाठक आम आदमी पार्टी से शुरुआत से ही जुड़े हुए हैं। आम आदमी पार्टी का ‘चाणक्य’ माने जाते हैं। वे पंजाब और गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रभारी नियुक्त हुए थे। उनके नेतृत्व में ही पंजाब में आप की सरकार बनी। गुजरात में पार्टी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उनकी भूमिका को सराहते हुए केजरीवाल ने उन्हें राज्यसभा में सांसद बनाकर भेज दिया।

पार्टी को किया मजबूत : संदीप पाठक के अनुभव और पंजाब में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कराने में उनकी भूमिका को देखते हुए केजरीवाल ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव भी बनाया। वे पार्टी के राजनीतिक मामले देखने वाली समिति के स्थायी सदस्य भी हैं। अब उन पर केजरीवाल की गैर-मौजूदगी में पार्टी, नेताओं, मंत्रियों, विधायकों, वर्करों का मनोबल बनाए रखने की जिम्मेदारी है। उन्होंने हीं पंजाब में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाया।

संदीप पाठक का बेकग्राउंड : संदीप पाठक छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के बटहा गांव में पैदा हुए बिलासपुर में उनकी स्कूली पढ़ाई, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से PHD और IIT दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर, ऑक्सफोर्ड और MIT में रिसर्चर रहे हैं। उनके 43 रिसर्च पेपर पब्लिश हो चुके हैं, जबकि 490 रिसर्च वर्क में सहायक रहे हैं।  
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
10 विधायक तोड़ो, सभी को मिलेंगे 25-25 करोड़ और आप बनेंगे मंत्री