शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Farmers to observe Betrayal Day on Jan 31, BKU s Rakesh Tikait says Centre yet to fulfill promises
Written By
Last Modified: रविवार, 30 जनवरी 2022 (21:31 IST)

राकेश टिकैत का ऐलान, कल मनाया जाएगा 'विश्वासघात दिवस', किसान संगठन करेंगे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

राकेश टिकैत का ऐलान, कल मनाया जाएगा 'विश्वासघात दिवस', किसान संगठन करेंगे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - Farmers to observe  Betrayal Day  on Jan 31, BKU s Rakesh Tikait says Centre yet to fulfill promises
नोएडा। केंद्र पर किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सोमवार को कृषि मुद्दों पर देशभर में ‘विश्वासघात दिवस’ मनाया जाएगा।
 
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने रविवार को दावा किया कि 9 दिसंबर को सरकार द्वारा किए गए वादों के एक पत्र के आधार पर दिल्ली की सीमाओं पर एक साल से अधिक समय से चल रहे विरोध प्रदर्शन को वापस ले लिया गया था, लेकिन वादे अधूरे रह गए।
 
टिकैत ने एक ट्वीट में कहा कि सरकार द्वारा किसानों से वादाखिलाफी के खिलाफ 31 जनवरी को देशव्यापी ‘विश्वासघात दिवस’ मनाया जाएगा। सरकार के 9 दिसंबर के जिस पत्र के आधार पर आंदोलन स्थगित किया गया था, सरकार ने उनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया है।
भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने की मुख्य मांगों को लेकर नवंबर 2020 में किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था।

किसानों ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों पर एक साल से अधिक समय तक सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2021 में विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने दिसंबर में दिल्ली की सीमाओं को खाली कर दिया।
ये भी पढ़ें
WHO ने दिखाया भारत का गलत नक्शा, जम्मू-कश्मीर को बताया चीन और पाकिस्तान का हिस्सा, TMC सांसद ने PM मोदी को लिखा पत्र