गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Farmers protest of SKM in delhi
Last Modified: गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (15:13 IST)

फिर शुरू होगा किसान आंदोलन, SKM ने संभाला मैदान

फिर शुरू होगा किसान आंदोलन, SKM ने संभाला मैदान - Farmers protest of SKM in delhi
Farmers protest : संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने गुरुवार को घोषणा की कि वह न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर आंदोलन फिर से शुरू करेगा।
 
एसकेएम ने यह भी कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को एक ज्ञापन सौंपेगा। वर्ष 2020-21 के किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले एसकेएम ने अपनी आम सभा की बैठक के एक दिन बाद यह घोषणा की।
 
एसकेएम ने कहा कि आम सभा ने भारत सरकार के कृषि विभाग के सचिव द्वारा हस्ताक्षरित एसकेएम के साथ केंद्र सरकार के नौ दिसंबर 2021 के समझौते को लागू करने और किसानों की आजीविका को प्रभावित करने वाली अन्य प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन फिर से शुरू करने का फैसला किया है।
 
संगठन सभी सांसदों को अपनी मांगों को लेकर अद्यतन मांग पत्र सौंपेगा। वह अपने मांग पत्र के समर्थन में देशभर में प्रदर्शन कर 9 अगस्त की तारीख को ‘भारत छोड़ो दिवस’ की जगह ‘कॉरपोरेट भारत छोड़ो दिवस’ के रूप में मनाएगा।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
दस निजी विद्यालयों को लगा झटका, जिला प्रशासन ने दिया फीस वापस करने का आदेश