• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Akhilesh Yadav's claim regarding Ayodhya
Last Modified: लखनऊ , गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (00:01 IST)

अखिलेश यादव का दावा- अयोध्या में बाहरी लोगों को बेची जमीन, अरबों रुपए का हुआ घोटाला

Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav's claim regarding Ayodhya : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या में बाहरी लोगों को जमीन बेचे जाने को लेकर बुधवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वहां अरबों रुपए का भूमि घोटाला हुआ है। उन्होंने इन भूमि सौदों की गहन जांच और समीक्षा की मांग की।
 
यादव ने यह टिप्पणी ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ में प्रकाशित एक समाचार पर प्रतिक्रिया देते हुए की। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा,जैसे-जैसे अयोध्या की जमीन के सौदों का भंडाफोड़ हो रहा है, उससे ए सच सामने आ रहा है कि भाजपा राज में अयोध्या के बाहर के लोगों ने मुनाफ़ा कमाने के लिए बड़े स्तर पर जमीन की खरीद-फरोख्त की है।
यादव ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पिछले 7 सालों से सर्किल रेट न बढ़ाना, स्थानीय लोगों के ख़िलाफ़ एक आर्थिक षड्यंत्र है। इसकी वजह से अरबों रुपए के भूमि घोटाले हुए हैं। यहां आस्थावानों ने नहीं बल्कि भू-माफियाओं ने जमीनें ख़रीदी हैं। यादव ने कहा, इन सबसे अयोध्या-फैजाबाद और आसपास के क्षेत्र में रहने वालों को कोई भी लाभ नहीं मिला।
यादव ने कहा, गरीबों और किसानों से औने-पौने दाम पर जमीन लेना, एक तरह से जमीन हड़पना है। हम अयोध्या में तथाकथित विकास के नाम पर हुई ‘धांधली’ और भूमि सौदों की गहन जांच व समीक्षा की मांग करते हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
दोबारा नहीं होगी NEET परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार का जवाब