बुधवार, 25 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Fire: MCD ने पिछले हफ्ते ही किया था इमारत का सर्वेक्षण
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 दिसंबर 2019 (10:15 IST)

Delhi Fire: MCD ने पिछले हफ्ते ही किया था इमारत का सर्वेक्षण

Factory building survey | Delhi Fire: MCD ने पिछले हफ्ते ही किया था इमारत का सर्वेक्षण
नई दिल्ली। दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र स्थित जिस चार मंजिला इमारत में रविवार को भीषण आग लगी थी, नगर निगम ने उसका पिछले ही हफ्ते सर्वेक्षण किया था लेकिन ऊपर के तलों पर ताला लगा होने की वजह से पूरी इमारत का निरीक्षण नहीं हो पाया था। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
एक सूत्र ने कहा कि अधिकारी फिर से इमारत का दौरा करने वाले थे और तदनुसार ऊपर के तलों का निरीक्षण करके कारण बताओ नोटिस जारी करते। अधिकारियों द्वारा की गई प्रांरभिक जांच में सामने आया कि यह आग इमारत की दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी।
 
एक आधिकारिक सूत्र ने दावा किया कि निगम अधिकारियों ने पिछले हफ्ते इमारत का सर्वेक्षण किया था लेकिन ऊपर की मंजिलों पर ताला लगा हुआ था जिससे पूरी इमारत का निरीक्षण नहीं हो पाया। यह इमारत दिल्ली कानून (विशेष प्रावधान) कानून, 2006 के तहत आती है, जो अनधिकृत निर्माण को सील होने से बचाता है।
 
सूत्र ने कहा कि अधिकारियों को अगर यह इमारत दिल्ली के मास्टर प्लान के प्रावधानों के तहत घरेलू इकाई के तौर पर अनुमेय नहीं लगती तो इसे बंद कर दिया जाता। रविवार सुबह इस इमारत में लगी भीषण आग में 43 लोगों की जान चली गई।
ये भी पढ़ें
Karnataka ByElection Results : 12 सीटों पर BJP को बढ़त, कांग्रेस ने मानी हार