बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Encounter with security forces in Jammu and Kashmir's Awantipora
Written By
Last Modified: रविवार, 12 दिसंबर 2021 (18:14 IST)

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में मुठभेड़, जैश का एक आतंकी ढेर

Terrorist
जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चली मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया। मारे गए आतंकी की पहचान समीर अहमद तांत्रे के रूप में की गई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था।

खबरों के अनुसार, दरअसल अवंतीपोरा के बरागाम इलाके में आतंकियों के छिपने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस और सेना वहां पहुंची तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ में एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया गया।

इससे पहले 8 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को मार गिराया था। पुलिस को शोपियां के चक-ए-चोलां गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया था।
ये भी पढ़ें
गोआ चुनाव : AAP और TMC के बीच गठबंधन को लेकर स्थिति साफ, जानिए क्या फैसला हुआ?