धाकड़ कांड में बीजेपी नेता को ब्लैकमेल करने वाले कर्मचारी बर्खास्त
मंदसौर जिले के बीजेपी नेता ने पिछले दिनों अपने सेक्स वीडियो से जमकर सुर्खियां बटौरीं। पूरे सोशल मीडिया में उनका वीडियो जमकर वायरल हुआ। इस बीच उनकी गिरफ्तारी भी हुई और सोमवार को उनकी जमानत भी हो गई। इस मामले में अब NHAI के कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त करने की कार्रवाई की गई है
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भाजपा नेता मनोहर धाकड़ का सीसीटीवी कैमरे में कैद आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में तीन कर्मचारियों को नौक
री से निकाल दिया गया है।
NHAI के नहीं हैं कर्मचारी: बता दें कि बर्खास्त किये गए ये कर्मचारी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के नहीं हैं, बल्कि NHAI के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर कार्य कर रही रोड मेंटेनेंस और मॉनिटरिंग एजेंसी–एमकेसी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से जुड़े थे।
पुख्ता करेंगे सुरक्षा इंतजाम : NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप पाटीदार ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए बताया कि NHAI द्वारा वीडियो वायरल होने की सूचना एमकेसी कंपनी को दी गई थी, जिसके बाद जांच के उपरांत कंपनी ने तीनों दोषी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। ये सभी कर्मचारी 13 मई की रात को नाइट शिफ्ट में कार्यरत थे। प्रशासन की सख्ती और संवेदनशील फुटेज की गोपनीयता को लेकर अब निगरानी और नियंत्रण के स्तर को और पुख्ता किए जाने की बात कही जा रही है।
इसलिए वायरल किया वीडियो : 5 दिन पहले मनोहर धाकड़ का वीडियो वायरल हुआ था, वे हाइवे पर महिला के साथ संबंध बनाते नजर आए थे। यह वीडियो NHAI के कर्मचारियों के हाथ लग गया, जिसके बाद उन्हें ब्लैकमेल किया गया। मंदसौर पुलिस के मुताबिक NHAI के कुछ कर्मचारियों ने वीडियो लीक करने की धमकी देकर धाकड़ से 1 लाख रुपए की मांग की थी, जिसमें से 20 हजार रुपए का भुगतान किया गया था। लेकिन मनोहर लाल धाकड़ एनएचआई के सर्वर से वीडियो डिलीट करवाने की बात पर अड़ा हुआ था। लेकिन कंट्रोल रूम के कर्मचारियों के लिए यह संभव नहीं था। ऐसे में कर्मचारी ब्लैकमेल पर उतर आए। कर्मचारियों को जब धाकड़ से बाकी के 80 हजार रुपए तय समय पर नहीं मिले तो 7 मिनट का वीडियो तीन टुकड़ों में किया गया और एक एक कर वायरल कर दिया गया। बता दें कि NHAI ने इस मामले में तीन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है।
क्या है वीडियो में : मनोहर लाल धाकड़ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अपनी कार रोकते हैं। पहले उस कार से एक महिला बिना कपड़ों के निकलती है। बाद में धाकड़ भी अर्धनंग हालत में निकलते हैं। वे दोनों बीच सड़क पर बेहद शर्मनाक स्थिति में नजर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 8 लेन पर लगे कैमरों में रिकॉर्ड हुआ है।
रिपोर्ट : नवीन रांगियाल