मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Electricity consumption in India decreased to 130.57 billion units
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 मई 2023 (16:06 IST)

एसी व कूलर के कम उपयोग से बिजली खपत अप्रैल में घटकर 130.57 अरब यूनिट रही

Electricity
Electricity consumption: नई दिल्ली। देश में बिजली खपत (Electricity consumption) लगातार दूसरे महीने अप्रैल में 1.1 प्रतिशत घटकर 130.57 अरब यूनिट (130.57 billion units) रही। विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश से एसी, कूलर (AC, cooler) जैसे उपकरणों का उपयोग पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले कम होने से बिजली खपत कम हुई है।
 
सरकारी आंकड़ों के अनुसार 1 साल पहले इसी अवधि में बिजली खपत 132.02 अरब यूनिट रही थी, जो अप्रैल 2021 में 117.08 अरब यूनिट थी। देश के विभिन्न भागों में बारिश से इस साल मार्च में भी बिजली खपत प्रभावित हुई। यह मार्च में 126.82 अरब यूनिट रही, जो 1 साल पहले इसी महीने में 128.47 अरब यूनिट थी।
 
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर मार्च और अप्रैल में बारिश नहीं होती, तब बिजली खपत में अच्छी वृद्धि होती। उनका कहना है कि बारिश से बिजली की मांग कम हुई है, क्योंकि लोग पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले एसी, कूलर जैसे उपकरणों का कम उपयोग कर रहे हैं।
 
आंकड़ों के अनुसार बिजली की अधिकतम मांग अप्रैल में बढ़कर 2,15,880 मेगावॉट पहुंच गई। इससे पिछले साल अप्रैल 2022 में यह 2,07,230 मेगावॉट थी। बिजली मंत्रालय के अनुसार इस साल बिजली की अधिकतम मांग इस गर्मी के मौसम में 2,29,000 मेगावॉट पहुंचने का अनुमान है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Payments करते समय रखें सावधानी, जानिए 5 safety tricks