गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED to file chargesheet against kejriwal and aap soon
Last Modified: गुरुवार, 16 मई 2024 (15:56 IST)

आबकारी मामले में केजरीवाल और आप के खिलाफ आरोपपत्र जल्द

आबकारी मामले में केजरीवाल और आप के खिलाफ आरोपपत्र जल्द - ED to file chargesheet against kejriwal and aap soon
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि वह जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में आरोप पत्र दर्ज करेगा। ALSO READ: स्वाति मालीवाल मामले में एक्शन में पुलिस, NCW का विभव कुमार को नोटिस
 
ईडी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल एस.वी.राजू ने न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायामूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ से कहा कि हम अरविंद केजरीवाल और आप के खिलाफ अभियोजन शिकायत (आरोप पत्र) दाखिल करने का प्रस्ताव करते हैं। हम जल्द यह करेंगे। यह प्रक्रिया में है।
 
ईडी ने यह बयान केजरीवाल द्वारा उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री को इस मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
 
शीर्ष अदालत ने आबकारी घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में 10 मई को एक जून तक केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी। कोर्ट ने उन्हें 2 जून को आत्मसमर्पण करने को कहा है। अदालत ने हालांकि, उप राज्यपाल की आवश्यक मंजूरी मिलने तक उन्हें दिल्ली सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में जाने और फाइल पर हस्ताक्षर करने से रोक दिया है। 
 
यह मामला दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित अनियमितता और भ्रष्टाचार करने से जुड़ा है जिसे अब रद्द कर दिया गया है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Mumbai hoarding accident: इंदौर के पूर्व एयरपोर्ट डायरेक्टर की पत्नी सहित मौत