• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. live updates 16 may
Last Updated : गुरुवार, 16 मई 2024 (14:14 IST)

live updates : यूपी में केजरीवाल ने बताई 4 खास बातें, अखिलेश बोले 140 सीटों के लिए तरसेगी भाजपा

kejriwal akhilesh yadav press confrence
live Updates : लोकसभा चुनाव में 5वें चरण के तहत गुरुवार को तेज हुआ चुनाव प्रचार। अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव ने गुरुवार को दावा किया कि भाजपा 140 सीटों के लिए तरसेगी और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। पल पल की जानकारी...


02:14 PM, 16th May
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल CP और एडिशनल DCP नॉर्थ दिल्ली में AAP सांसद स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंचे। उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व PS विभव कुमार ने मारपीट की थी।

10:51 AM, 16th May
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया। इस दौरान केजरीवाल और अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा नहीं कहा है कि वे 75 साल की उम्र में इस्तीफा नहीं देंगे। पीएम मोदी का ये नियम उन्हीं के द्वारा बनाया गया है और मुझे उम्मीद है कि वे अपने नियम को फॉलो करेंगे, नहीं तो लोग कहेंगे कि पीएम मोदी ने ये नियम लालकृष्ण आडवाणी को हटाने के लिए बनाया था।
 
केजरीवाल ने कहा कि जब मैंने कहा था कि सीएम योगी को हटा दिया जाएगा, इस पर किसी भाजपा नेता की टिप्पणी नहीं आई। उनका हटना अब लगभग तय है।
 
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 140 करोड़ की जनता इस बार इन्हें (भाजपा) 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी। उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में ये 99 सीटों के खेल में उलझ जाएंगे, यहां उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा।
 
केजरीवाल ने कहा कि आज लखनऊ में मैं उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से INDIA गठबंधन को वोट करने के लिए अपील करने आया हूं। मैं 4 बातें रखना चाहता हूं- 
1. इस चुनाव में PM मोदी अपने लिए नहीं अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं।
2. अगर ये लोग जीत गए तो योगी आदित्यनाथ को 2-3 महीने में CM पद से हटा दिया जाएगा
3. अगर ये जीत गए तो इनकी पूरी तैयारी है कि ये संविधान बदलकर SC,ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे और 4. देश भर से जो आंकड़े आ रहे हैं वह दिखा रहे हैं कि 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने वाली है।

08:44 AM, 16th May
लोकसभा चुनाव 2024 में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल आज पहली बार उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। वे लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। 

08:43 AM, 16th May
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में 4 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वे पूर्वांचल की चार लोकसभा क्षेत्रों सभा करेंगे। अमित शाह आज बिहार में जन सभा करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा आज ओडिशा में चुनावी सभा करेंगे।