गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED summons Delhi CM Arvind Kejriwal in liquor scam case on December 21
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (19:05 IST)

शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को ED का दूसरा समन, 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

Arvind Kejriwal
Liquor Scam : कथित शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर से समन भेजा है। जांच एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल को 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी का यह दूसरा समन है।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, उस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 20 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विपश्यना मेडीटेशन पर रहेंगे। इसके लिए वह 19 दिसंबर को रवाना होंगे। हालांकि यह जानकारी सामने नहीं आई है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल विपश्यना का अभ्यास कहां करेंगे?
ये भी पढ़ें
अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक, जो बाइडन के काफिले से टकराई कार