शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED issues third summons to TMC MP Abhishek Banerjee in coal smuggling case
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 सितम्बर 2021 (20:43 IST)

अभिषेक बनर्जी को ED का तीसरा नोटिस, 21 सितंबर को पेश होने के आदेश

अभिषेक बनर्जी को ED का तीसरा नोटिस, 21 सितंबर को पेश होने के आदेश - ED issues third summons to TMC MP Abhishek Banerjee in coal smuggling case
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर नोटिस देकर 21 सितंबर को दिल्ली में अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा है। कथित कोयला तस्करी मामले में इस महीने अभिषेक बनर्जी को यह तीसरा नोटिस दिया गया है।
कुछ दिनों पहले ईडी ने अभिषेक बनर्जी से कोयल घोटाला मामले में 8 घंटे से ज्यादा देर तक दिल्ली में पूछताछ की थी।
तब बनर्जी ने ईडी कार्यालय से बाहर आने के बाद भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था ‍कि ‘निरंकुश शासन की हार होगी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी से पूरी ताकत से मुकाबला करेगी। उस समय एजेंसी ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अभिषेक बनर्जी का बयान दर्ज किया था।
ये भी पढ़ें
इंदिरा गांधी के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले की CJI ने की तारीफ