• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED issues summons to Lalu Prasad Yadav family
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (23:27 IST)

Land for Job Scam : लालू यादव परिवार पर कसा शिकंजा, ED ने फिर थमाया समन

Lalu Prasad Yadav
Land for Job Scam : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद और उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अपने पटना कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने को लेकर फिर से समन जारी किया है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रसाद को जहां 29 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया है, वहीं तेजस्वी को 30 जनवरी को बुलाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि एक टीम समन देने के लिए प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आधिकारिक आवास पर गई थी।
 
प्रसाद और तेजस्वी को पटना के बैंक रोड स्थित ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। दोनों इस मामले में जारी किए गए पूर्व समन पर पेश नहीं हुए थे। कथित घोटाला उस समय का है, जब प्रसाद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की पहली सरकार में रेलमंत्री थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
22 जनवरी को नहीं बदल पाएंगे 2000 के नोट, आधे दिन बंद रहेंगे मुद्रा बाजार